एएवाई कार्ड पर पता गलत : राशन के लिए लगानी पड़ेगी 25 किमी तक की दौड़

फूड एंड सप्लाई विभाग ने करीब ढाई हजार लोगों का गलत कार्ड बनाया, अधिकारी बोले- गलत वार्ड भरा होगा, इसलिए वार्ड कार्ड में बदला गया है माई सिटी रिपोर्टरपंचकूला। अब शहरी क्षेत्र के लोगों को राशन के लिए पंचकूला से कालका तक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। करीब ढाई हजार लोगों का जिला फूड एंड सप्लाई विभाग ने अन्तयोदय अन्न योजना (एएवाई) कार्ड में पता गलत भर दिया है। इस कारण राशन कार्ड धारक परेशान हैं। लोगों का कहना है कि जो लोग 10 साल से ज्यादा समय से पंचकूला शहरी क्षेत्र से सरकारी राशन का लाभ उठा रहे हैं, उन्हें अब 7 से 25 किलोमीटर दूर राशन के लिए जाना पड़ेगा। इसमें पैसा और समय दोनों बर्बाद होगा।10 साल से इंदिरा काॅलोनी के हुकुमचंद डिपो से राशन ले रहा हूं, लेकिन 5 जनवरी को फूड एंड सप्लाई विभाग की तरफ से जारी एएवाई कार्ड में मेरा पता ही कालका डिपो होल्डर कर भर दिया गया है। - रमेश, निवासी पंचकूला। पहले इंदिरा कालोनी के वार्ड नंबर-3 के डिपो से राशन लेता था, लेकिन नए एएवाई कार्ड में कालका वार्ड नंबर तीन का पता विभाग के मुलाजिमों ने भर दिया है। जिसके चलते, अब मुझे राशन के लिए कालका तक की दौड़ लगानी पड़ेगी। संजू, निवासी इंदिरा कालोनी सेक्टर-17 पंचकूला। पहले काॅलोनी के अंदर ही राशन मिल जाता था, लेकिन नए कार्ड में पता गलत होने के चलते मोगीनंद तक की दौड़ लगानी पड़ेगी। शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा। - नत्थो देवी, निवासी राजीव काॅलोनी पंचकूला। अब राशन के लिए हम लोगों को नाडा डिपो जाना पड़ेगा। दस साल से राजीव काॅलोनी से राशन ले रही हूं। अन्तयोदय अन्न योजना कार्ड पर वार्ड गलत विभाग ने भरा है, जिम्मेदारी हम लोगों पर थोपी जा रही है। पूनम इंदिरा और राजीव कालोनी के राशन कार्ड धारकों का पता गलत भरा गया है। जिसके चलते उन्हें राशन लेने में परेशानी हो रही है। इस तरह की शिकायत लेकर करीब 50 से ज्यादा लोग आ चुके हैं। अपने स्तर पर लोगों की जितनी मदद हो सकती है, हमलोग कर रहे हैं। इसका समाधान फूूड एंव सप्लाई विभाग को करना चाहिए। - उषा रानी पार्षद, वार्ड नंबर तीन पंचकूला। जिन लोगों ने नए अन्तयोदय अन्न योजना कार्ड बनवाए हैं। उन्होंने गलत वार्ड भरा होगा, इसलिए उनके डिपो का पता भरे वार्ड में बदल गया है। ऐसे कार्ड धारक सीएससी सेंटर से अपना पता बदलवा सकते हैं। इसके अलावा जबतक पता बदला नहीं जा सकता। संबंधित एरिया से राशन उठा सकते हैं। - सुरेश कुमार, इंस्पेक्टर फूूड एवं सप्लाई विभाग पंचकूला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 01:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एएवाई कार्ड पर पता गलत : राशन के लिए लगानी पड़ेगी 25 किमी तक की दौड़ #PanchkulaRationCardProblem #SubahSamachar