Mahakumbh : नंदी इकावो ने चलाया संगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान, कर्मचारियों के लिए दो दिन का विशेष अवकाश
विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में घाटों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए नंदी एग्रो डेली प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अभिषेक गुप्ता ने क्लीनलीनेस ड्राइव की पहल की है।उन्होंने बताया कि संगम क्षेत्र में विभिन्न घाटों पर प्रतिदिन करोड़ों श्रद्धालु देश के कोने-कोने से स्नान के लिए आ रहे हैं।केंद्रऔर प्रदेश सरकार ने स्वच्छ "कुंभ-सुरक्षित कुंभ" का आवाहन किया है।लाखों स्वच्छता कर्मी इस संकल्प को पूरा करने में दिन-रात जुटे हुए हैं। ऐसे में हमने भी एक जिम्मेदार उद्योग समूह के रूप में अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन का प्रयास किया है।हमने अपने सभी कर्मचारियों के लिए दो दिन का विशेष अवकाश भी घोषित किया है और उन्हें इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया है।स्वच्छता अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदीसम्मिलित हुए।उन्होंने इकावो के कर्मचारियों एवं वॉलेंटियर्स के साथ संगम घाटों की सफाई में हाथ बंटाया। मंत्री नंदीने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सदैव प्रत्येक भारतवासी को स्वच्छता को जीवन का मिशन बनाने का आग्रह किया है।उन्हीं की प्रेरणा से स्वच्छता एक जनअभियान का रूप ले चुका है।मोदी और योगी के नेतृत्व में महाकुंभ के आयोजन ने स्वच्छता और सुविधा के अनेक मानक स्थापित किये हैं।इकावो एग्रो का यह प्रयास बेहद सराहनीय है।प्रत्येक संस्था और व्यक्ति को अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सजग होना चाहिए।इकावो की यह पहल इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 17:16 IST
Mahakumbh : नंदी इकावो ने चलाया संगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान, कर्मचारियों के लिए दो दिन का विशेष अवकाश #CityStates #Prayagraj #Mahakumbh2025 #NandGopalNandi #NandiEkavo #SubahSamachar