Ballia News: समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, हिरासत में आरोपी

बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक स्कूल में परीक्षा देने आई कक्षा 10वीं की छात्रा के साथ स्कूल प्रबंधक और समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता के चाचा की शिकायत पर भीमपुरा पुलिस ने रविवार की रात मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। ये है पूरा मामला गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी भतीजी का एडमिशन बासमती सरजू हायर सेकेन्ड्री स्कूल खरऊपुर बलिया में हुआ है। उसका परीक्षा केंद्र एसवीबीसीआईसी खरऊपुर ऊस्कर में था, जिसके प्रबंधक जनार्दन यादव है। एक मार्च को उनके मित्र जिनके यहां उनकी बच्ची ठहरी थी, उन्होंने छात्रा को परीक्षा केंद्र पर छोड़ा। उस दिन गणित का पेपर था। प्रबंधक जनार्दन यादव ने प्रश्न पत्र समझाने के बहाने विद्यालय परिसर स्थित एक अलग कमरे में ले जाकर छात्रा से दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद से भतीजी डरी सहमी रहने लगी थी, पूछने पर रोते हुए पूरी जानकारी दी। चाचा ने पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई के साथ बच्ची और परिवार की सुरक्षा की की मांग की। थाना प्रभारी मदन पटेल ने कहा कि शिकायत पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। क्या बोला आरोपी राजनीति में आगे जा रहे थे। कुछ लोग फर्जी तरीके से फंसा रहे हैं। -जनार्दन यादव

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 12:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ballia News: समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, हिरासत में आरोपी #CityStates #Ballia #Varanasi #BalliaNews #UpNews #NationalVicePresident #SubahSamachar