Chaitra Navratri 2025: दिल्ली के बाजारों में दिखने लगी नवरात्रि की रौनक, सूरत की चुनरी और मुकुट बिखेर रहे चमक
दिल्ली के बाजारों में चमकते मुकुट और सूरत की चुनरियों के साथ नवरात्रि की रौनक दिखने लगी है। मंदिरों से लेकर घरों तक नवरात्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राजधानी के सदर बाजार, चांदनी चौक, करोल बाग, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, कनॉट प्लेस, राजेंद्र नगर, लक्ष्मी नगर, मायापुरी, साकेत और शाहदरा जैसे प्रमुख बाजारों की दुकानों पर सजी देवी प्रतिमाएं और साज-सज्जा के सामान लोगों का मन मोह रहे हैं। इसके अलावा, सिंदूर, बताशा, लौंग, इलायची, पान, फूल माला कलश, चुन्नी समेत पूजा सामग्री समेत कई चीजों की मांग बढ़ी है। नवरात्रि पर भक्तजन देवी मां की आराधना में जुटे हैं। लेकिन इस बार पूजा के साथ पर्यावरण संरक्षण की भावना भी देखने को मिली है। बाजारों में इको-फ्रेंडली मूर्तियों की मांग बढ़ी है। बीते कुछ वर्षों से मिट्टी, गोबर, और प्राकृतिक रंगों से बनी प्रतिमाओं को प्राथमिकता दी गई है। प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों की जगह अब जल में आसानी से घुलने वाली और जैविक सामग्री से बनी प्रतिमाएं भक्तों की पहली पसंद बनी हैं। सदर बाजार के एक मूर्तिकार रामप्रसाद शर्मा ने बताया, इको-फ्रेंडली मूर्तियों की मांग लगभग 40 फीसदी तक बढ़ गई है। लोग मिट्टी और हल्के रंगों से बनी प्रतिमाएं ज्यादा खरीद रहे हैं, ताकि विसर्जन से पानी को नुकसान नहीं पहुंचे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2025, 06:10 IST
Chaitra Navratri 2025: दिल्ली के बाजारों में दिखने लगी नवरात्रि की रौनक, सूरत की चुनरी और मुकुट बिखेर रहे चमक #CityStates #DelhiNcr #Navratri2025Shopping #DelhiMarkets #SubahSamachar