Siddharthnagar News: प्रधानमंत्री की मां के निधन पर नेपाल में भी शोक
पीएम मोदी की मां के निधन पर नेपाल में भी शोकनेपाल के पीएम प्रचंड, पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली, पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा सहित शीर्ष नेताओं ने दी श्रद्धांजलि कपिलवस्तु(सिद्धार्थनगर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर नेपाल में भी शोक की लहर है। राजधानी स्थित भारतीय दूतावास में नेपाल के विभिन्न दलों के शीर्ष नेताओं ने शोक जताया और संवेदना व्यक्त की। भारतीय दूतावास में श्रद्धांजलि सभा कर राजदूत नवीन श्रीवास्तव व उनके स्टाफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को श्रद्धांजलि अर्पित की।नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कहा कि नेपाल भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की ममतामयी मां के निधन से शोकाकुल है। एमाले अध्यक्ष व पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक व्यक्त की है। नेपाल के विभिन्न दलों के केंद्रीय अध्यक्ष ने भी प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर गहरा दुख जताया है। नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, शशांक कोइराला, गगन थापा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। मधेशी दलों के नेताओं ने भी भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया। मधेशी नेता व पूर्व उप प्रधानमंत्री उपेंद्र यादव, जनमत पार्टी के अध्यक्ष सीके राउत, भारत नेपाल मैत्री संघ के संस्थापक व सांसद मंगल प्रसाद गुप्ता, नेपाली कांग्रेस के पूर्व सांसद अभिषेक प्रताप शाह, राप्रपा सांसद दीपक बोहरा, भैरहवा नगरपालिका के पूर्व मेयर सागर राणा, पूर्व मंत्री हृदयेश त्रिपाठी सहित नेपाल के तमाम छोटे बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। नेपाल के हिंदू वादी संगठन, नेपाल हिंदू युवा वाहिनी, नेपाल जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने भी संवेदना व्यक्त की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:47 IST
Siddharthnagar News: प्रधानमंत्री की मां के निधन पर नेपाल में भी शोक #NepalAlsoMournsTheDeathOfPMModi'sMother #SubahSamachar