Nepal Earthquake: नेपाल में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई तीव्रता

नेपाल में शनिवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 3:59 बजे आया। भूकंप अक्षांश 29.17 एन और देशांतर 81.59 ई पर 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। इससे पहले अप्रैल 2023 में दो बार आया था भूकंप नेपाल में इससे पहले अप्रैल 2023 में दो बार भूकंप आया था। एक अप्रैल 2023 को दोखला जिले के सूरी में मध्यम तीवर्ता का भूकंप दर्ज किया गया था। यहां के राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र के अनुसार, काठमांडू से 180 किलोमीटर पूर्व में दोलखा में सुबह 11.27 बजे (स्थानीय समयानुसार) 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। भूकंप के झटके ओखलधुंगा, रमेच्छप, सिंधुपाल चौक और नुवाकोट जिलों के साथ-साथ काठमांडू घाटी में भी महसूस किए गए थे। इसके बाद, 28 अप्रैल 2023 की रात भूकंप के दो बार झटके महसूस किए गए थे। इस बार भूकंप का केंद्र बाजुरा के दाहाकोट में रहा था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 और 5.9 तीव्रता रही थी। अप्रैल 2015 में भी 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था अप्रैल 2015 में नेपाल में 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था। इस दौरान लगभग 9,000 लोग मारे गए थे और लगभग 22,000 अन्य घायल हुए थे। इसने 800,000 से अधिक घरों और स्कूल भवनों को नुकसान पहुंचा था। क्यों बार-बार नेपाल में आ रहे भूकंप के झटके आईआईटी कानपुर सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर प्रोफेसर और जियोसाइंस इंजीनियरिंग के विशेषज्ञ प्रो. जावेद एन मलिक के अनुसार, 2015 में भी नेपाल में 7.8 से 8.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके आए थे। भूकंप का केंद्र पूर्वी नेपाल था। हिमालय रेंज में टेक्टोनिक प्लेट अस्थिर होने के चलते भूकंप के झटके महसूस होते रहेंगे। संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2024, 05:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nepal Earthquake: नेपाल में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई तीव्रता #World #International #Nepal #Kathmandu #Acs #Earthquake #SubahSamachar