Hamirpur (Himachal) News: सुजानपुर अस्पताल में जल्द आएंगी नई कुर्सियां

सुजानपुर (हमीरपुर)। सुजानपुर अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों को नई कुर्सियों की सुविधा मिलेगी। अस्पताल प्रशासन की ओर से 15 नई कुर्सियों की मांग की गई है। दस दिनों के भीतर नई कुर्सियों की उपलब्धता के कारण मरीजों और तीमारदारों को बैठने के लिए परेशानी नहीं होगी। सुजानपुर अस्पताल में रोजाना करीब 250 से 300 ओपीडी होती है। यहां पर बैठने के लिए मरीजों को सुविधा नहीं मिल पाती। मरीज तो ओपीडी पर्ची बनाने के लिए पंक्तियों में खड़े हो जाते हैं लेकिन साथ आए तीमारदारों को उचित जगह नहीं मिल पाती है।इसी असुविधा को देखते हुए लगभग कुर्सियों की मांग की गई है। इससे पहले सुजानपुर अस्पताल में 25 के करीब कार्डियक टेबल की सुविधा भी मिल चुकी है। सुजानपुर बीएमओ कविता महाजन ने कहा कि 15 कुर्सियों की मांग की गई है। जल्द ही यह कुर्सियां उपलब्ध हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि पहले से ही पर्याप्त मात्रा में कुर्सियां हैं लेकिन अब सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 29, 2025, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: सुजानपुर अस्पताल में जल्द आएंगी नई कुर्सियां #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar