News Update: वाराणसी में 11 दरोगा के कार्यक्षेत्र में तब्दीली, मनबढ़ ने फूंक दिया खेत; ये खबरें रहीं चर्चा में
डीसीपी गौरव बंसवाल ने सोमवार को 11 दरोगा के कार्यक्षेत्र में तब्दीली की। इसके तहत दरोगा पार्थ तिवारी को अस्सी, बलिराम यादव को लाटभैरव, अभय गुप्ता को हनुमान फाटक, विजय कुमार चौधरी को देवनाथपुरा, भृगुपति त्रिपाठी को मच्छोदरी, प्रकाश सिंह चौहान को दालमंडी और शिवम श्रीवास्तव को शीतला घाट चौकी का प्रभारी तैनात किया गया है। खेत में जुताई को लेकर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल सिंधौरा के दीनदासपुर गांव में खेत में जुताई करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इससे संबंधित वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो वायरल हो गया। मारपीट करने वाले दोनों पक्षों को ग्राम प्रधान रवींद्र और संभ्रांत लोगों ने समझा-बुझाकर शांत कराया। सिंधौरा थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 00:55 IST
News Update: वाराणसी में 11 दरोगा के कार्यक्षेत्र में तब्दीली, मनबढ़ ने फूंक दिया खेत; ये खबरें रहीं चर्चा में #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar