Bareilly News: नौ गाड़ियां आज भी निरस्त, दो अंबाला तक चलाई जाएंगी
बरेली। जम्मू मंडल में मंगलवार को पठानकोट-कंदरोरी, जम्मूतवी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा और जम्मूतवी-बाड़ी ब्राह्मण रेलखंड पर भूस्खलन के बाद अब तक कटड़ा व जम्मू के लिए ट्रेन सेवा सामान्य नहीं हो सकी है। शुक्रवार को जम्मू जाने-आने वाली नौ गाड़ियां निरस्त कर दी गईं। शनिवार को भी नौ गाड़ियां निरस्त रहेंगी। इसके साथ ही दो अंबाला तक चलाई जाएंगीजम्मू में भूस्खलन के बाद बरेली से जम्मू, कटड़ा, उधमपुर, पठानकोट के लिए टिकटों की बुकिंग थम सी गई है। शनिवार को 12237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस को जम्मूतवी के स्थान पर अंबाला तक चलाया जाएगा। वापसी में 12238 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस को जम्मूतवी के स्थान पर अंबाला से चलाया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने शुक्रवार को भी कुछ गाड़ियों को पठानकोट और अंबाला तक चलाया। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। जम्मू में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए रेलवे विशेष राहत ट्रेनों का संचालन भी कर रहा है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:15 IST
Bareilly News: नौ गाड़ियां आज भी निरस्त, दो अंबाला तक चलाई जाएंगी #NineTrainsWillBeCancelledToday #TwoWillRunTillAmbala #SubahSamachar