Noida News: नोएडा थंडर्स ने लखनऊ को 2-1 से हराया
- अभिनेता राजपाल यादव ने किया प्रो वॉलीबॉल लीग का शुभारंभ संवाद न्यूज एजेंसी ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रो वॉलीबॉल लीग के पहले सीजन में नोएडा थंडर्स की टीम ने जीत के साथ अपने विजय रथ का आगाज किया। लीग के उद्घाटन मैच में नोएडा थंडर्स ने लखनऊ टाइगर्स को 2-1 से हराया। दूसरा मुकाबले में गोरखपुर जॉइंट्स ने अयोध्या सुपर किंग्स को 3-0 से हराया।ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ ने बृहस्पतिवार को 15 दिवसीय प्रो वॉलीबॉल लीग सीजन-1 का आगाज किया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अभिनेता राजपाल यादव ने किया। उन्होंने कहा कि इस मंच से राज्य व देश के खिलाड़ी अपनी पहचान बना सकेंगे। साथ ही अपनी हास्य कलाकारी अंदाज में दर्शकों का भी मनोरंजन किया। लीग के फाउंडर कुलवंत बालियान ने बताया कि प्रतियोगिता में लखनऊ टाइगर्स, गोरखपुर जॉइंट्स, नोएडा थंडर्स, मथुरा योद्धाज, अयोध्या सुपर किंग्स, मुरादाबाद बुल्स, काशी वॉरियर्स और मुजफ्फरनगर लायंस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इस दौरान भाजपा के पूर्व मंत्री गुरमीत सिंह सोढ़ी, गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, लीग के चेयरमैन प्रबल प्रताप सिंह तोमर, सीईओ विश्वास बंसल समेत अन्य ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 19:35 IST
Noida News: नोएडा थंडर्स ने लखनऊ को 2-1 से हराया #NoidaThundersBeatLucknow2-1 #SubahSamachar