Hardoi News: केजीबीवी में गड़बड़ी पर डीसी व बीईओ को नोटिस
हरदोई। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में खामियां मिलने पर जिला समन्वयक (डीसी) व खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को नोटिस जारी किया गया है। वहीं वार्डेन व लेखाकार का मानदेय रोक दिया गया है। विद्यालय में व्यवस्था सही न होने पर दोनों को सेवा समाप्ति की चेतावनी दी गई है।राज्य परियोजना कार्यालय की टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बेहंदर और मल्लावां का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में निर्माण कार्य और संसाधनों में खामियां मिली थी।इसकी आख्या स्कूल महा शिक्षा निदेशक को उपलब्ध कराई गई थी। स्कूल महा शिक्षा निदेशक की ओर से जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इस पर बीएसए डा. विनीता ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बेहंदर में खामियां मिलने पर वार्डेन पूजा गुप्ता और लेखाकार अवनीश कुमार का मानदेय रोक दिया गया है।विद्यालय में व्यवस्था सही न होने पर सेवा समाप्ति की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही अनुरक्षण कार्य सही से न कराने पर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अविनाश पांडेय और खंड शिक्षा अधिकारी बेहंदर अशोक कुमार से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मल्लावां में कुछ खामियां मिली थी। इनमें सुधार के निर्देश दिए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 22:43 IST
Hardoi News: केजीबीवी में गड़बड़ी पर डीसी व बीईओ को नोटिस #Notice #HardoiNews #UpNews #Kgbv #DcAndBeo #SubahSamachar