Saharanpur News: अब एक दिन में 36 मरीजों की हो सकेगी डायलिसिस

सहारनपुर। सेठ बलदेव दास बाजोरिया जिला चिकित्सालय में स्थापित हीमो डायलिसिस यूनिट को एक नई मशीन मिल गई है। अब प्रतिदिन 36 मरीजों की डायलिसिस हो सकेगी। अभी तक 33 मरीजों की ही डायलिसिस होती थी। अब जल्द ही प्रतीक्षा सूची भी खत्म हो जाएगी। जिला चिकित्सालय में हीमो डायलिसिस यूनिट की स्थापना 19 अगस्त 2017 में हुई थी। यूनिट में तीन पॉजिटिव और आठ निगेटिव मशीनें स्थापित हैं। तीन शिफ्टों में डायलिसिस होती है। पहली शिफ्ट सुबह आठ से दोपहर 12, दूसरी दोपहर एक से शाम पांच और तीसरी शिफ्ट शाम छह बजे से रात 10 बजे तक चलती है। यूनिट मैनेजर मोहित कुमार ने बताया कि हीमो डायलिसिस यूनिट में निगेटिव ब्लड ग्रुप की एक और मशीन आ गई है। जिसके बाद यूनिट में मशीनों की संख्या बढ़कर 12 हो गई। तीन शिफ्टों में 36 मरीज डायलिसिस करा सकते हैं। अभी 14 से 15 प्रतीक्षा सूची चल रही है, लेकिन आने वाले दिनों में धीरे-धीरे प्रतीक्षा सूची खत्म हो जाएगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शेखर यादव ने बताया कि अस्पताल में किडनी मरीजों को बिना किसी फीस के परामर्श से लेकर सभी जांच, जरूरी दवाएं और जरूरत पड़ने पर डायलिसिस की जाती है, जो पूरी तरह निशुल्क है। एक मशीन आने से यूनिट की क्षमता और बढ़ जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: अब एक दिन में 36 मरीजों की हो सकेगी डायलिसिस #Now36PatientsCanBeDialysisInADay #SubahSamachar