UP : रेलवे के अब ग्रुप डी में भी हो सकेगी खिलाड़ियों की भर्ती, लंबे समय से की जा रही थी मांग

रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर भी खिलाड़ियों की भर्ती हो सकेगी। लंबे समय से की जा रही यह मांग रेल प्रशासन ने पूरी कर दी है। नए आदेश के तहत अब ग्रेड पे 1800 में भी खिलाड़ी भर्ती हो सकेंगे। अभी तक खिलाड़ियों की भर्ती ग्रेड पे 1900, 2400 आदि में ही हो रही थी। ग्रुप डी में भर्ती होने से अब कम शैक्षिक योग्यता वाले खिलाड़ियों को भी रेलवे में भर्ती का मौका मिलेगा। साथ ही स्पोर्ट्स कोटे के तहत पद भी बढ़ जाएंगे।रेलवे बोर्ड से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्पोर्टस प्रेम चंद्र लोचाब की ओर से उत्तर मध्य रेलवे समेत सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधक को इस आशय का पत्र जारी किया गया है। रेलवे के खेल कोटे में खिलाड़ियों की ग्रुप डी में नियुक्ति होेती थी, लेकिन 2016-17 से इसे बंद कर दिया गया। इसे लेकर रेलवे यूनियन लगातार मांग कर रही थी खिलाड़ियों की ग्रुप डी में भी भर्ती हो। क्योंकि ग्रुप सी में पदों की संख्या सीमित है। ऐसे में ज्यादा खिलाड़ियों को रेलवे में भर्ती होने का मौका नहीं मिल पाता। फिलहाल रेलवे बोर्ड के इस निर्णय से अब ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रेलवे में भर्ती का अवसर मिलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 21:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP : रेलवे के अब ग्रुप डी में भी हो सकेगी खिलाड़ियों की भर्ती, लंबे समय से की जा रही थी मांग #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #RailwayGroupD #RailwayEnquiryNumber #RailwaySportsPromotionBoard #SubahSamachar