Meerut News: युवती पर सरेराह किए अश्लील कमेंट, प्राथमिकी दर्ज
-विरोध करने पर आरोपी ने युवती को दी जान से मारने की धमकीसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। सदर थाना पर एक युवती ने युवक पर परेशान करने व सरेराह अश्लील कमेंट करने का आरोप लगाया। युवती को जान से मारने की धमकी दी। बृहस्पतिवार को युवती ने थाने पर पहुंचकर आरोपी कार्तिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। रजबन निवासी एक युवती ने बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करती है। टंडेल मोहल्ला निवासी आरोपी कार्तिक काफी समय से परेशान कर रहा है। कार्तिक घर से निकलते ही उसका पीछा शुरू कर देता है। 27 जनवरी को आरोपी ने उसका पीछा शुरू किया। युवती ने आरोपी की हरकतों का विरोध किया। आरोप है कि कार्तिक ने युवती के साथ गाली-गलौज कर दी। युवती पर अश्लील कमेंट किए। युवती ने अपनी मां को घर जाकर मामले की जानकारी दी। युवती की मां ने कार्तिक के परिजनों से मामले की शिकायत की। कार्तिक के परिजनों महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया। युवती व उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 17:53 IST
Meerut News: युवती पर सरेराह किए अश्लील कमेंट, प्राथमिकी दर्ज #ObsceneCommentsMadeOnAGirlInPublic #FIRLodged #SubahSamachar
