Lucknow News: गोमतीनगर स्टेशन के पुराने फुटओवर ब्रिज हटाए जाएंगे

स्टेशन अपग्रेडेशन का काम हुआ तेजमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन का काम तेज कर दिया गया है। स्टेशन पर मौजूद दो पुराने फुटओवर ब्रिज(एफओबी) हटाने की तैयारी है। ऐसा यात्री सुविधाओं के मद्देनजर किया जा रहा है।पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण(आरएलडीए) की ओर से अपग्रेड किया जा रहा है। 600 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है। पहले चरण का काम पूरा हो चुका है, दूसरे चरण का काम दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इससे यात्रियों की आवाजाही आसान हो सकेगी। स्टेशन पर दो पुरोन एफओबी हैं, जो पत्रकारपुरम की ओर बने प्रवेश द्वारों से जुड़े हुए हैं। जब स्टेशन पर प्लेटफॉर्मों की संख्या तीन थी, तब इन्हें बनाया गया था। अब चूंकि स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है। प्रवेश के चौड़ा कॉन्कोर्स बन रहा है। ऐसे में एफओबी की जरूरत खत्म सी हो गई है। पुराने एफओबी तोड़ने पर मंथन चल रहा है। इन्हें हटाया जाएगा, जिससे प्लेटफॉर्मों पर जगह बन सकेगी। इतना ही नहीं कॉन्कोर्स में आने वाले यात्री लिफ्ट व एस्केलेटरों से सीधे प्लेटफॉर्मों तक पहुंच सकेंगे, जिससे एफओबी की आवश्यकता ही नहीं रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 20:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Old fob



Lucknow News: गोमतीनगर स्टेशन के पुराने फुटओवर ब्रिज हटाए जाएंगे #Old #Fob #SubahSamachar