Ballia: नो एंट्री पोस्टर पर ओमप्रकाश राजभर बोले- मेरे यहां सबका स्वागत , सपा को बताया राजनीतिक भूत
लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की नो एंट्री के पोस्टर लगे हैं। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे यहां सभी का स्वागत और सम्मान है। बलिया में सुभासपा के राष्ट्रीय कार्यालय में अखिलेश यादव की लगी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी में अखिलेश, राहुल गांधी और मायावती का पूरा सम्मान है। सपा कार्यालय में नो एंट्री वाले पोस्टर पर कहा कि सपा कार्यालय में उनकी नो एंट्री की पोस्टर नहीं, उनकी पार्टी की नीतियों की नो एंट्री लगाई गई है। राजभर ने निशाना साधते हुए कहा कि सपा 80 प्रतिशत मुसलमानों का वोट लेती है। जब ओमप्रकाश राजभर उनके हक की बात करते हैं तो बाहर पोस्टर लगाकर कहते हैं खबरदार यह अधिकार की बात करने वालों की नो एंट्री है। वह एक राजनीतिक भूत हैं, जिनसे सभी पार्टियां डरती हैं। पिछड़ों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अखिलेश को लगा धक्का सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जहूराबाद से विधायक ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को गाजीपुर जिले के कासिमाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पांच साल के कार्यकाल में मुसलमानों को जो हक देना चाहिए नहीं दिए। वे पिछड़ों की बात करते हैं। वे जब सरकार में थे तब पिछड़ों का हक नहीं दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 17:49 IST
Ballia: नो एंट्री पोस्टर पर ओमप्रकाश राजभर बोले- मेरे यहां सबका स्वागत , सपा को बताया राजनीतिक भूत #CityStates #Ballia #UttarPradesh #BalliaNews #OmprakashRajbhar #OmPrakashRajbhar #SubahSamachar