आईआईटीएम: मीडिया एक्स 2025 के अंतिम दिन नुक्कड़ नाटक से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार

इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आईआईटीएम) के स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन की तरफ से आयोजित दो दिवसीय वार्षिक फेस्टिवल मीडिया एक्स का बृहस्पतिवार को समापन हुआ। जनकपुरी इंस्टीट्यूशनल एरिया में स्थित कॉलेज कैंपस में यह दो दिवसीय कार्यक्रम 16 और 17 अप्रैल तक चला। अंतिम दिन आकर्षण का केंद्र नुक्कड़ नाटक रहा। इसके माध्यम से सामाजिक कुरीतियों प्रहार किया गया। फेस्ट की थीम अनरैवल द एक्स फैक्टर ऑफ मीडिया ब्रिलियंस रही, जिसका उद्देश्य मीडिया की दुनिया में छिपे रचनात्मक और नवाचारों को सामने लाना था। फेस्ट ने छात्रों को न केवल अपनी प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया, बल्कि उन्हें मीडिया उद्योग के पेशेवरों के साथ बातचीत और सीखने के अवसर दिया। इस कार्यक्रम में अमर उजाला मीडिया सहयोगी रहा। कार्यक्रम के अंतिम दिन आकर्षण का केंद्र कैप्चर कॉन फोटो प्रदर्शनी रही। इसमें प्रतिभागियों ने अपनी बेहतरीन तस्वीरों को लगाया हुआ था। प्रदर्शनी में तरह-तहर के छायाचित्र देखने को मिले। साथ ही, अन्य कई समाज के मुद्दों को खेल-खेल में गहराई से प्रस्तुत किया। इसके अलावा नए ज्वलंत मुद्दे पर पॉडकास्ट बनाया गया। वहीं, सोशल मीडिया पर नामी आरजे तृप्ति ने आरजे हंट में आरजे के गुर सिखाए। साथ ही, आरजे स्टूडियो की बारीकियों से छात्रों को रूबरू करवाया। फेस्ट में कई अन्य प्रकार के रचनात्मक कार्य भी हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 18, 2025, 07:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आईआईटीएम: मीडिया एक्स 2025 के अंतिम दिन नुक्कड़ नाटक से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार #CityStates #DelhiNcr #IitmMediaX2025 #DelhiIitm #MediaX2025 #SubahSamachar