Lucknow News: मलयाली समाज में छाई ओणम की छटा
लखनऊ। राजधानी में रहने वाले मलयाली समुदाय ने शनिवार को केरल के फसल उत्सव ओणम को उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। विकासनगर में समाज के एमएम जॉनी के आवास पर आयोजित समारोह में केरल के पारंपरिक व्यंजन परोसे गए।महिलाओं ने सुंदर रंगोली बनाईं और ओणम गीत गाए। पारंपरिक नृत्य तिरुवथिराकाली का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। उत्सव का मुख्य आकर्षण पारंपरिक केरल की दावत रही। इसमें ओनासद्या शामिल था, जिसे प्रामाणिक शैली में तैयार किया गया था। इसके अलावा सांबर, कलान, अवियाल, थोरन, कूट्टुकरी, एलिसेरी, ओलान, पारिप्पु, इंजी पुली, पचड़ी, किचड़ी, पप्पादम, अचार और पायसम सहित कई व्यंजन शामिल थे। समारोह में केरल समाज के अध्यक्ष जेन्सन जेम्स, रेजी लुकोसे, जोशी जोसेफ, जेएन सेबेस्टियन, लिली चाको समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:13 IST
Lucknow News: मलयाली समाज में छाई ओणम की छटा #LucknowNews #SubahSamachar