Punjab Crime: जालंधर में पार्किंग विवाद को लेकर चली गोलियां, एक शख्स हुए बेसुध; अस्पताल में भर्ती
जालंधर में शनिवार रात को अमन नगर इलाके में फायरिंग की घटना पेश आई है। रात को अचानक गोलियां चलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कार पार्किंग को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। ऐसे में एक शख्स ने गुस्से में आकर अपने पड़ोसी पर गोली चला दी। गोली लगने से युवक मौके पर ही बेसुध होकर गिर पड़ा, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले ही जालंधर वेस्ट इलाके में पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भतीजे की हत्या हुई थी, जिससे शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता और भी बढ़ गई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और फायरिंग के कारणों व आरोपी की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि अमन नगर में गली में एकयुवती अपनी मां के घर आई थी। पड़ोसी युवक प्रिंस ने पड़ोसी के दामाद को मात्र इसी बात को लेकर गोली मार दी कि उसने कार को सही ढंग से गली में खड़ा नहीं किया था। इनोवा गाड़ी के कारण दूसरी गाड़ी का निकलना मुश्किल था जिस कारण पड़ोसी कोखड़ी गाड़ी को किनारेकरने को कहा तो उसने मना कर दिया जिसके बाद पड़ोसी ने गाड़ी से हथियार निकालकर पहले सारी गाड़ी तोड़ दी और बाद में गोली चलाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 21:23 IST
Punjab Crime: जालंधर में पार्किंग विवाद को लेकर चली गोलियां, एक शख्स हुए बेसुध; अस्पताल में भर्ती #CityStates #Jalandhar #Punjab #OnePersonInjuredInFiring #SubahSamachar
