पटना आ रही फ्लाइट में नशेड़ियों का तांडव: इंडिगो होस्टेस से भी बदसलूकी, कैप्टन से भी मारपीट
फ्लाइट में यात्रियों के तांडव की कड़ी में इस बार नई खबर पटना से। इंडिगो की फ्लाइट में दिल्ली से पटना आ रहे तीन युवकों ने जमकर बवाल काटा। पहले यात्रियों से उलझे। बीचबचाव के लिए एयरहोस्टेस गईं तो उनसे भी बदसलूकी की। मामला संभलता नहीं देख कैप्टन ने दखल दी तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 में यह घटना हुई। रोहित कुमार, नितिन कुमार और पिंटू कुमार यह गुंडई करते समय खुद को एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का खास आदमी बता रहे थे। इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीसरा पटना एयरपोर्ट पर उतरते समय अफरातफरी की स्थिति बनाकर फरार हो गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 07:50 IST
पटना आ रही फ्लाइट में नशेड़ियों का तांडव: इंडिगो होस्टेस से भी बदसलूकी, कैप्टन से भी मारपीट #CityStates #Bihar #Patna #Delhi #SubahSamachar