Ballia News: गोंदिया -बरौनी सहित आधा दर्जन से ऊपर ट्रेनें दो से 23 घंटे लेट
बलिया। वाराणसी-छपरा रूट पर चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें दो से 23 घंटे विलंब से चल रही हैं। पिछले एक माह से गोंदिया से चलकर बरौनी जाने वाली गोंदिया एक्सप्रेस छह से 17 घंटे लेट से चल रही है। दुर्ग से आने वाली सारनाथ एक्सप्रेस के संचालन में सुधार हो गया है। कोहरे के कारण ट्रेनों के लेटलतीफ संचालन की बात रेलवे के अधिकारी कर रहे हैं।लगन का सीजन चालू होने से यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। छपरा-मांझी स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य पूरा करने को लेकर छपरा से वाराणसी, औड़िहार जाने वाली पैसेंजर ट्रेनें 17 जनवरी तक रद्द हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से मुख्यालय आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। वह प्राइवेट जीप और अन्य संसाधनों से अपने गंतव्य तक पहुंचे। सोमवार केे बलिया स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित समय से 11 घंटे, 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस तीन घंटे से ऊपर, 15116 पुरानी दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस 5.30 घंटे, 11061 पवन एक्सप्रेस डाउन ढाई घंटा, 19051 श्रमिक एक्सप्रेस छह घंटे लेट से पहुंची। प्रयागराज में माघ मेले की भीड़ होने के कारण प्रयागराज से बलिया आने वाली 05170 स्पेशल 23 घंटे विलंब से चल रही। ठंड के कारण ट्रेनों के लेटलतीफ संचालन से यात्री संग स्वजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 23:53 IST
Ballia News: गोंदिया -बरौनी सहित आधा दर्जन से ऊपर ट्रेनें दो से 23 घंटे लेट #BalliaNews #SubahSamachar