UP: खनन माफियों ने अफसर पर चढ़ाया डंपर, जान बचाकर भागे अधिकारी, 42 पर मुकदमा... 37 ट्रक सीज
अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग के खिलाफ जिला अधिकारी के आदेश पर यूपी उत्तराखंड आमडंडा बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। वन खनिज से लगे ओवरलोड डंपरों ने बॉर्डर पर अफसर को कुचलने की कोशिश की। किसी तरह भाग कर अफसर ने जान बचाई। ओवरलोड ट्रैकों से हमला करने के मामले में 37 ट्रक जप्त किए गए हैं तथा 42 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बीते दिनो तहसील दिवस में जिलाधिकारी के सामने हाईवे से ओवरलोडिंग वाहन निकालने तथा अवैध खनन होने की शिकायत की गई थी, जिसमें पुलिस प्रशासन पर इनकी मदद करने का आरोप लगाया गया था। जिलाधिकारी ने इस मामले में बरेली से एक टीम गठित की तथा बॉर्डर पर आमडंडा गांव के पास हाईवे पर टोल से 100 मीटर पहले टैंट लगाकर ओवरलोड वाहन चेकिंग अभियान शुरू हुआ। 14 जनवरी की शाम 5:30 बजे खनन अधिकारी मनीष कुमार टीम के साथ आई एस टी पी की जांच कर रहे थे। जिसमें ओवरलोडिंग तथा बगैर कागजात के वन खनिज उपज ले जाने वाले ट्रैकों पर कार्रवाई के लिए जांच चल रही थी। इसी बीच जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम को सूचना मिली कि टोल से पहले उत्तराखंड से तकरीबन 50 ट्रक डंपर वन खनिज से ओवरलोड और बगैर कागजातों के गुजरने वाले हैं। खनन अधिकारी मनीष कुमार के साथ, राजस्व निरीक्षक राजीव कुमार, उप आबकारी निरीक्षक सुभाष चंद्र, यात्री मालकर अधिकारी रमेश चंद्र प्रजापति, सिपाही दिनेश कुमार, राहुल तोमर, दरोगा कृष्ण पाल, केशव कुमार ने देखा टोल पार करते हुए तेजी से 50 तक एक साथ आ रहे हैं।टीम ने रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रक वह डंपर चालक नहीं रुके और टीम पर जान से मारने की नीयत से वाहन चढ़ा दिया। किसी तरह टीम के सदस्यों ने अपनी जान बचाई जिसमें एक दरोगा कृष्ण पाल घायल हो गए हालांकि उनके कम चोट आई है। ट्रैकों को रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेडिंग भी तोड़ दिए गए। और तेजी के साथ वह सभी 50 ट्रक वहां से भाग निकले। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 37 ट्रैकों को जप्त किया है तथा खनन अधिकारी की तहरीर पर 42 ट्रक चालक, हेल्पर, और ट्रैकों के पीछे कारों से चलकर दबंगई दिखाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने उप खनिज नियमावली 2021 खान एवं खनिज, विकास एवं विनिमय अधिनियम 1957 की धारा 4/21 की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा किया है। इसके अलावा ओवरलोड वाहनों से कुचलने तथा जान से मारने की प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालना समेत अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया है। इंसेट इन लोगों के खिलाफ तर्ज किया गया मुकदमा बहेड़ी। मोहम्मद कमर गुडवारा, सलमान , मुजीव, निजाम, इमरान निवासी भोजीपुरा, दान सिंह जहानाबाद, राजेश देवरनिया, नाजिम बहेड़ी,साकिर निवासी सुरला, भुज मिर्जापुर रंजीत, विकास शाहजहांपुर, कासिम पचदौरा, सुनील इज्जत नगर, मोहम्मद नसीम शेरगढ़, चांद सीबीगंज, करण सिंह जादौपुर,मो कमर गुब्बारा,सलमान डोहरिया इसके अलावा अज्ञात कई वाहन स्वामी, चालक, प्राइवेट कारों से ओवरलोड ट्रैकों की रखवाली करने वाले ट्रक मालिकों के खिलाफ मुकदमा कम कर अभियुक्त बनाया गया है। इंसेट प्राइवेट वाहन ओवरलोड डंपरों के आगे पीछे चलकर करते हैं रखवाली बहेड़ी। रात के अंधेरे में उत्तराखंड से वन खनिज लेकर आने वाले ट्रक और डंपर ओवरलोड उत्तराखंड से यूपी में प्रवेश करते हैं। जो सरकार को टैक्स देने के बजाय उसको बचाते हैं तथा मानक से ज्यादा वन खनिज भर कर लेकर आते हैं। इनके मालिक अपनी प्राइवेट कारों से इन तक और डंपरों के आगे पीछे चलते हैं। खनन अधिकारी का आरोप है वारदात वाली रात भी इन कारों में सवार मालिकों ने पहले टीम को हड़काने की कोशिश की उसके बाद इन्हीं के इशारे पर ट्रक चालकों ने वहां चढ़ाकर इनको करने की कोशिश की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 21:02 IST
UP: खनन माफियों ने अफसर पर चढ़ाया डंपर, जान बचाकर भागे अधिकारी, 42 पर मुकदमा... 37 ट्रक सीज #CityStates #Bareilly #BareillyNews #UpNews #UttarPradesh #UpOfficer #UpNewsToday #SubahSamachar
