Hardoi News: चित्रकला प्रतियोगिता में मोहित ने बाजी मारी

सांडी। बुधवार को देव दरबार इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एपीएस इंटर कॉलेज के मोहित मिश्रा प्रथम, देवदरबार इंटर कॉलेज की शबनम द्वितीय एवं मुस्कान सिंह व पूर्णिमा व अभय ने तीसरा स्थान पाया। नेहरू युवा केंद्र की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती से राष्ट्रीय युवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को शांति दिवस के अवसर पर देव दरबार इंटर कॉलेज में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य रमा शंकर पाठक ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया।वहीं, एपीएस विद्यालय के उपप्रधानाचार्य आशीष अवस्थी ने स्वामी विवेकानंद के चरित्र पर प्रकाश डाला। उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका शिप्रा गौतम,फरीद अहमद पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अमित शर्मा मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi News: चित्रकला प्रतियोगिता में मोहित ने बाजी मारी #HardoiNews #UpNews #Collage #Painting #Vijeta #SubahSamachar