Panchkula News: पजेरो में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, एक अस्पताल में दाखिल

संवाद न्यूज एजेंसी बठिंडा। बठिंडा, बरनाला और फरीदकोट में रात को पजेरो में सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार लुटेरों पर पुलिस ने एक दिन में लूटपाट के तीन मामले दर्ज किए है। इस मामले में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इस घटना का खुलासा लुटेरों के एक साथी को गोली लगने से हुआ। इस साथी को आरोपियों ने सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया था। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और उसने जांच करते हुए कार्रवाई की। पुलिस ने रविवार को इस मामले में कार्रवाई करते तीन आरोपियों को नरूआना रोड से गिरफ्तार किया। डीएसपी सिटी 1 संदीप भाटी ने बताया कि इन पजेरो सवार इन आरोपियों ने गांव नरुआना निवासी सब्जी विक्रेता लाल सिंह से लूटपाट की थी। पीड़ित लाल सिंह ने बताया कि जब उनको पजेरो सवारों ने रोका तो उसमें से एक आरोपी कार्तिक सिंगला को उसने पहचान लिया। कार्तिक के साथ मोहित कुमार, मानव कुमार उर्फ माडी और दिनेश कुमार थे। लाल सिंह ने जब कार्तिक को पहचाना तो उसके साथी मानव कुमार उर्फ माडी के पास मौजूद 12 बोर का देसी पिस्तौल घबराहट में चल गया। इसी गोली से आरोपी दिनेश कुमार घायल हो गया। दिनेश दर्द से तड़पने लगा तो उसके साथियों ने उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जैसे ही इसकी सूचना मिली तो थाना कैनाल कालोनी के एसएचओ अस्पताल पहुंचे और दिनेश के बयान दर्ज किए। इसके बाद गोरखधंधे का पर्दाफाश हो गया। पुलिस हरकत में आई और दिनेश के बाकी साथियों की तलाश शुरू कर दी।डीएसपी सिटी संदीप भाटी ने बताया कि 31 अगस्त को आरोपित कार्तिक सिंगला निवासी कोलकाता वाली गली हाल आबाद गली नंबर 15 सुर्खप्रीर रोड, मोहित कुमार जलालाबाद रोड, श्री मुक्तसर साहिब, हाल आबाद गली नंबर 30, सुर्खपीर रोड), मानव दमोलिया उर्फ मैडी निवासी गली नंबर 34सी, सुखपीर रोड को नरुआना रोड पर संदिग्ध हालात में घूमते देखे गए। पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी किए गए 3 मोबाइल फोन बरामद किए। उनसे पूछताछ के बाद वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियारों में एक देसी 12 बोर का कट्टा, एक खाली खोल, दो कट्टा, एक कृपाण, एक तलवार और 5 अन्य मोबाइल फोन शामिल थे। जांच सहायक थानेदार कश्मीर सिंह ने बताया कि आराेपित दिनेश अस्पताल में भर्ती है जबकि अन्य तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपितों के खिलाफ पहले भी कई अन्य मामले दर्ज हैं। इनमें थाना कैनाल कालोनी थाना सदर बठिंडा और थाना नथाना में दर्ज मामले शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 21:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: पजेरो में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, एक अस्पताल में दाखिल #PajeroRobberyGangBusted #ThreeArrested #OneAdmittedInHospital #SubahSamachar