Palash Smriti Controversy: शूट पर भी स्मृति के परिजनों को ले जाते थे पलाश, सांगली में भी की थी फिल्म शूट

फिल्म डायरेक्टर पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना की शादी भले ही टल गई हो, लेकिन पलाश के परिजनों को उम्मीद है कि जल्दी ही सब ठीक हो जाएगा अौर शादी की नई डेट तय होगी, लेकिन शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना की तरफ से या उनके परिवार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। पलाश की मां अमिता ने मीडिया से कहा कि शादी टालने का फैसला पलाश का था, क्योकि वे स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना के बीमार होने के कारण काफी दुखी थे। मुछाल परिवार से जुड़े लोगों के मुताबिक स्मृति का सांगली शहर से भावनात्मक लगाव है। इसे देखते हुए पलाश ने अपनी फिल्म काम चालू है कि शूटिंग सांगली में भी कर चुके थे। शूटिंग के दौरान श्रीनिवास मंधाना भी अक्सर मौजूद रहते थे। इस फिल्म में अभिनेता राजपाल यादव मुख्य भूमिका में है। फिल्म के निर्देशक और लेखक पलाश मुछाल थे। इस फिल्म बेसलाइन स्टूडियो भी जुड़ा है। पिता हुए ठीक, लेकिन शादी की नई डेट नहीं स्मृति मंधाना की 23 नवंबर को होने वाली शादी टल गई। इसकी वजह थी स्मृति के पिता का बीमार होना। अब उनकी तबियत ठीक हो चुकी है, लेकिन शादी की नई डेट का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। स्मृति द्वारा सगाई, हल्दी, महिला संगीत के फोटो सोशल मीडिया से हटाने पर तरह-तरह की चर्चाएं चल पड़ी है। इसे पलाश के परिवार ने गलत बताया है, लेकिन स्मृति की तरफ से किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 09:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Palash Smriti Controversy: शूट पर भी स्मृति के परिजनों को ले जाते थे पलाश, सांगली में भी की थी फिल्म शूट #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #PalashMuchhal #PalashSmritiNews #PalashMuchhalSmritiMandhana #PalashMuchhalMovies #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #SubahSamachar