Delhi: संसद भवन के गज द्वार पर खड़ा पेड़ सुरक्षा में बना बाधा, परिसर के भीतर ही किया जाएगा स्थानांतरित

नये संसद भवन के छह द्वारों में से एक गज द्वार पर खड़े एक अकेले पेड़ को एसपीजी द्वारा सुरक्षा बाधा के रूप में चिन्हित किया गया है और जल्द ही इसे परिसर के भीतर ही स्थानांतरित किया जाएगा। एसपीजी ने पूर्ण विकसित तबेबुइया अर्जेन्टिया वृक्ष को वीवीआईपी मार्ग में संभावित बाधा के रूप में चिह्नित किया था। संख्या 01 वाले इस पेड़ को प्रत्यारोपित करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। एक अधिकारी ने बताया कि पेड़ को अगले सप्ताह स्थानांतरित किए जाने की संभावना है। दिल्ली वन विभाग, सीपीडब्ल्यूडी के अनुरोध के बाद कड़ी शर्तों के अधीन इसकी अनुमति देगा, जिसमें एसपीजी की सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया गया है। करीब सात वर्ष पुराना यह वृक्ष तेजी से बढ़ता है, इसे कम देखभाल की आवश्यकता होती है और यह पूर्ण सूर्यप्रकाश व अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में पनपता है। यही कारण है कि इसे आमतौर पर बगीचों, सड़कों के किनारे और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर देखा जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 13:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: संसद भवन के गज द्वार पर खड़ा पेड़ सुरक्षा में बना बाधा, परिसर के भीतर ही किया जाएगा स्थानांतरित #CityStates #DelhiNcr #TabebuiaArgenteaTree #DelhiHindiNews #NewParliamentBuilding #SubahSamachar