Pithoragarh: आदि कैलाश यात्रा के दूसरे दिन 160 यात्रियों को पास जारी, आज खुलेंगे शिव-पार्वती मंदिर के कपाट
आदि कैलाश एवं ओम पर्वत यात्रा के दूसरे दिन 160 यात्रियों के इनर लाइन पास जारी किए गए। दो दिन में कुल 220 पास जारी किए गए हैं। एसडीएम मंजीत सिंह ने बताया कि पहले दिन 60 यात्रियों को पास जारी किए थे। यात्रा शुरू होने से नगर में यात्रियों की आवाजाही बढ़ने लगी है। इससे होटल, होम स्टे और टैक्सी संचालकों के चेहरे भी खिले हुए हैं। व्यास घाटी स्थित कुटी के युवा शिव-पार्वती मंदिर की साफ-सफाई के लिए आदि कैलाश के लिए रवाना हो चुके हैं। मंदिर के पुजारी गोपाल सिंह कुटियाल और वीरेंद्र सिंह कुटियाल ने बताया कि दो मई की सुबह रं समाज के पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के कपाट यात्रियों के लिए खोले जाएंगे। पुजारियों ने यात्रियों से मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार यात्रा करने और सभी धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता का ध्यान रखने का अनुरोध किया है। एसडीएम से मिली सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की टीम आदि कैलाश यात्रियों को उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने पहुंची माउंटेन मेडिसिन संस्था सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के चिकित्सकों ने एसडीएम मंजीत सिंह से मुलाकात की। एसडीएम ने बताया कि ज्योलिंगकांग में दो माह के लिए मेडिकल हट (चिकित्सा केंद्र) स्थापित करने के आदेश दे दिए हैं। प्रशासन की ओर से बेसिक लॉजिस्टिक सहायता भी टीम को प्रदान की जा जाएगी। टीम में सीईओ डॉ. प्रदीप भारद्वाज, डॉ. अनीता भारद्वाज आदि शामिल हैं। आदि कैलाश यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना उप जिलाधिकारी मंजीत सिंह ने आदि कैलाश यात्रा पर जा रहे नैनीताल से आए डॉ. चंद्रशेखर जोशी और उनके परिजनों को तवाघाट चौराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसडीएम ने कहा कि सरकार की ओर से यात्रा को व्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने यात्रियों से प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सुखद यात्रा करने का आह्वान किया। कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि ग्वाल गांव मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है। यात्रियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस ने ग्वाल गांव सड़क पर खड़े वाहनों को एलधारा और घटखोला में खड़े करने का प्रसारण किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 14:02 IST
Pithoragarh: आदि कैलाश यात्रा के दूसरे दिन 160 यात्रियों को पास जारी, आज खुलेंगे शिव-पार्वती मंदिर के कपाट #CityStates #UdhamSinghNagar #AdiKailashYatra #PithoragarhNews #UttarakhandNews #SubahSamachar