Budaun News: जिला अस्पताल में मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर
गोद में उठाकर ले गए पुलिस कर्मीअलापुर थाना क्षेत्र में हुआ था हादसाबदायूं। जिला अस्पताल में सोमवार को जहां बिजली व्यवस्था ठप रही रही तो वहीं मरीजों को स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हुआ। एक घायल को तो गोद में उठाकर ले जाया गया। इससे अस्पताल व्यवस्था पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं।अलापुर थाना क्षेत्र में कंचनपुर गांव के नजदीक सोमवार को एक कार की टक्कर से व्यक्ति घायल हो गया था। यह देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक ड्राइवर कार लेकर भाग चुका था। वहीं युवक घायल अवस्था में बेहोश पड़ा था। कोई भी सवारी नहीं थी। इससे थाना पुलिस उसे सरकारी वाहन में ही जिला अस्पताल लेकर पहुंची। वहां अस्पताल की इमरजेंसी के अंदर कोई स्ट्रेचर नहीं था तो पुलिस वाले युवक को गोद में उठाकर भीतर ले गए। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस संबंध में सीएमएस डॉ. विजय बहादुर राम ने बताया कि इमरजेंसी गेट पर एक-दो स्ट्रेचर और कर्मचारी मौजूद रहते हैं, लेकिन स्ट्रेचर न मिलना बड़ी बात है। इसकी जांच कराई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 00:49 IST
Budaun News: जिला अस्पताल में मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर # #Health #SubahSamachar