Haridwar News: पटवारी परीक्षा पेपर लीक होने पर सरकार को घेरा

लोक सेवा आयोग की ओर से तीन दिन पूर्व आयोजित पटवारी परीक्षा लीक पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने सरकार को घेरा है। कहा है कि सरकार युवाओं के भविष्य साथ खिलवाड़ कर रही है। एक-एक कर सभी सरकारी परीक्षाएं घोटाले की भेंट चढ़ रही हैं। इन मुद्दों को विधानसभा सत्र में उठाया, लेकिन सरकार ने वहां भी बोलने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तभी से रोजगार का स्तर गिर रहा है। पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार होकर दर-दर ठोकर खा रहे हैं। सरकार मूक दर्शक बनी है। पटवारी की परीक्षा देने वाले युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उनके साथ बड़ा धोखा हुआ है। विधायक ने गैस लाइन कार्य किया उद्घाटन हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने हरकी पैड़ी से सुभाष घाट, गऊ घाट होते हुए मुख्य बाजार तक जाने वाली पीएनजी गैस लाइन कार्य का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएनजी गैस लाइन व्यवसायिक एवं भविष्य में स्थानीय लोगों के लिए सुविधाजनक होगी। इस दौरान गैस कंपनी के अधिकारी मोहित भाटिया, राजेश अग्रवाल, हरिंदर गुप्ता, प्रांशु बालियान आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 00:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Patwari exam paper



Haridwar News: पटवारी परीक्षा पेपर लीक होने पर सरकार को घेरा #PatwariExamPaper #SubahSamachar