Pauri Garhwal: कार खाई में गिरी, हादसे में चालक की मौत, आठ लोग घायल, शादी में शामिल होने थे जा रहे सभी
पैठाणी-चौरीखाल मोटर मार्ग पर मलुंड के पास देवखोली के समीप एक कार खाई में जा गिरी। हादसे मेंवाहन चालकधर्मेंद्र चौधरी (45) निवासी बिजनौर, यूुपी की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए। ये भी पढ़ेंPahalgam Attack:सेना या पुलिस की वर्दी बेचने पर रोक, दून में चेकिंग अभियान, इन नेताओं को किया गया नजरबंद पैठाणी थानाध्यक्ष सुनील रावत ने बताया कि हादसे में सरिता देवी, सोनाक्षी, सोनिया, आरती, आरूषी, पारू देवी, सुनंदा व अनिकेत घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया कि उक्त लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सभी घायलों को श्रीनगर सीएचीसी पैठाणी से श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 25, 2025, 15:00 IST
Pauri Garhwal: कार खाई में गिरी, हादसे में चालक की मौत, आठ लोग घायल, शादी में शामिल होने थे जा रहे सभी #CityStates #Dehradun #Pauri #Uttarakhand #PauriGarhwalAccident #CarAccident #Accident #SubahSamachar