पवन त्यागी बने सभापति, योगेंद्र गिरी को उपसभापति पद मिला

- बहुउद्देशीय सहकारी समिति रास्ता मेरठ के सभापति और उपसभापति निर्विरोध निर्वाचितसंवाद न्यूज एजेंसी रोहटा। बहुउद्देशीय सहकारी समिति रासना के सभापति और उपसभापति पद के लिए बृहस्पतिवार को चुनाव संपन्न हुआ। इस दौरान सभापति पद के लिए पवन त्यागी रासना और उपसभापति पद के लिए योगेंद्र गिरी बनवारीपुर ने नामांकन किया। दोनों पदों के लिए केवल एक-एक नामांकन प्राप्त होने के चलते चुनाव अधिकारी ने दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।बीते एक सप्ताह से बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के चुनाव चल रहे हैं। कुल नौ संचालकों में से आठ संचालक निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जबकि मिर्जापुर निर्वाचन क्षेत्र की एक सीट पर 6 अगस्त को मतदान हुआ था। पूर्व संचालक जिला सहकारी बैंक प्रदीप त्यागी ने निर्वाचित सभापति, उपसभापति, संचालक मंडल एवं सभी समर्थकों को शुभकामनाएं दीं और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नितिन त्यागी, राजीव त्यागी, विनोद त्यागी, अनिल त्यागी, विजय भूषण, उमेश त्यागी, ईश्वर दयाल त्यागी, इदरीस त्यागी, इमरान त्यागी, अजय रासना, लोकेश, योगी अट्टा, ओमकार सिंह, भूषण त्यागी व ग्रामीण मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पवन त्यागी बने सभापति, योगेंद्र गिरी को उपसभापति पद मिला #PawanTyagiBecameTheChairman #YogendraGiriGotThePostOfDeputyChairman #SubahSamachar