PCS Exam: आज 28 केंद्रों पर 13152 अभ्यर्थी होंगे पीसीएस परीक्षा में शामिल, रेलवे-रोडवेज ने की तैयारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 12 अक्तूबर को अलीगढ़ जिले के 28 केंद्रों पर पीसीएस परीक्षा होगी। इसमें 13,152 अभ्यर्थी शामिल होंगे। रेलवे व रोडवेज ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। परीक्षा दो पालियों में कड़ी निगरानी में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 से दोपहर 11.30 बजे तक व दूसरी दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक दो होगी। भीड़ को देखते हुए परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के संचालन के साथ ही अतिरिक्त रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए शनिवार को गाजियाबाद से परीक्षा स्पेशल ट्रेन का कानपुर तक संचालन किया गया। ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था के साथ ही अधिकारियों, पुलिस बल आदि की तैनाती की गई है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि अलीगढ़ जंक्शन पर विशेष निगरानी रहेगी। ट्रेनों में रिजर्व रैकों की व्यवस्था की गई है। प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की अवधि में वृद्धि की गई है। स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है। यातायात पुलिस ने भी किए प्रबंध एसपी ट्रैफिक प्रवीण कुमार ने बताया कि भीड़ के चलते जाम लगने की संभावना को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर व प्रमुख चौराहों, तिराहों पर पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस कर्मी व फोर्स की तैनाती की गई है। जीटी रोड व अन्य केंद्रों पर भी पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसपी ने देखे परीक्षा केंद्र परीक्षा को लेकर एसएसपी नीरज जादौन ने अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक, नकल विहीन होनी है। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों संग पुलिस बल रहेगा। शनिवार को उन्होंने इगलास के शिवदान सिंह इंटर कालेज, लगसमा इंटर कॉलेज गोंडा, खैर इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। यहां सुरक्षा, रोशनी आदि के प्रबंध देखे। उनके साथ एसपी क्राइम ममता कुरील, सीओ वरुण कुमार आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 08:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PCS Exam: आज 28 केंद्रों पर 13152 अभ्यर्थी होंगे पीसीएस परीक्षा में शामिल, रेलवे-रोडवेज ने की तैयारी #CityStates #Aligarh #PcsExam #UppscExam #AligarhNews #SubahSamachar