Lucknow: सिविल अस्पताल में लोगों ने महिला चेन स्नेचर को पकड़ा, पर्चा वाली लाइन से चेन खींचकर भागने की कोशिश की

राजधानी लखनऊ में सोमवार को लोगों ने सिविल अस्पताल में महिला चेन स्नेचर को पकड़ लिया। उसने जैसे ही महिला के गले से चेन खींची, वैसे ही उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद पुलिस बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। सिराज ने बताया कि वह बहन को सिविल अस्पताल में दिखाने आए थे। पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगे थे। इसी समय एक महिला ने बहन के गले से चेन खींच ली। जैसे ही चेन खींची बहन ने उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद महिला ने भागने की कोशिश की तो हम सब लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसे सिविल अस्पताल चौकी पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 12:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow: सिविल अस्पताल में लोगों ने महिला चेन स्नेचर को पकड़ा, पर्चा वाली लाइन से चेन खींचकर भागने की कोशिश की #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowPolice #SubahSamachar