Rishikesh News: तीसरी बार विस्थापन का दंश झेल रहे लोग

- ब्लॉक प्रमुख ने दिया मौके पर जाकर समर्थनसंवाद न्यूज एजेंसी जौलीग्रांट। विभिन्न मांगों के लिए एयरपोर्ट प्रभावितों का जौलीग्रांट में धरना-प्रदर्शन लगातार 14वें दिन भी जारी रहा। ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने प्रभावितों को मौके पर जाकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट प्रभावित इससे पहले टिहरी बांध प्रभावित रहे हैं। 2006-07 में हवाई पट्टी के विस्तारीकरण के दौरान भी दर्जनों परिवारों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ा था। अब तीसरी बार लोगों को विस्थापित किया जा रहा है। इसलिए सरकार को प्रभावितों की उचित मांगों को मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि पास के जो नौ परिवार विस्थापन से छूट रहे हैं उन्हें भी विस्थापित किया जाना चाहिए। अठूरवाला संघर्ष समिति के अध्यक्ष मंजीत सजवाण ने कहा कि उन्हें धरना-प्रदर्शन करते हुए 14 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है। इस अवसर पर विपुल सजवाण, मकान सिंह, रविंद्र सजवाण, किशन सिंह, युद्धवीर सिंह, लक्ष्मण सिंंह, सरोजनी सजवाण, खेम सिंह, विरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 18:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: तीसरी बार विस्थापन का दंश झेल रहे लोग #RishikeshNews #RishikeshLocal #RishikeshHindiNews #DehradunNews #SubahSamachar