BHU: बीएचयू में नौ दिन तक पीजी का मॉपअप राउंड, ऑफलाइन फॉर्म जारी, लगेगी 2000 रुपये डीडी; पढ़ें- पूरी जानकारी
देश भर के अभ्यर्थियों की भारी मांग पर बीएचयू ने पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) मॉपअप राउंड की घोषणा कर दी है। तीन सितंबर को शाम छह बजे से पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए मॉपअप राउंड शुरू होगा। इसका 2000 रुपया चार्ज होगा, जो कि डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) के रूप में जमा होगा। इस राउंड में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा। इसका आवेदन पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। दो सितंबर से पीजी एडमिशन कैंसिल की प्रक्रिया बंद हो जाएगी। इसी दिन खाली सीटों का विवरण जारी हो जाएगा। छह सितंबर को पीजी संबंधित विभाग में फिजिकल रिपोर्टिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। इस दिन रजिस्ट्रार, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय डीडी लेकर अभ्यर्थियों को मॉप अप राउंड के आवेदन के साथ ही जमा करना होगा। आठ सितंबर को दोपहर में मेरिट जारी की जाएगी। 11 सितंबर शाम 5 बजे तक फीस जमा करने का लिंक जारी कर दिया जाएगा। इसके 48 घंटे बाद अंतिम रिजल्ट भी घोषित होगा। इस दौरान सीट मिलने के बाद फीस जमा नहीं की तो उनकी डीडी जब्त कर ली जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 23:04 IST
BHU: बीएचयू में नौ दिन तक पीजी का मॉपअप राउंड, ऑफलाइन फॉर्म जारी, लगेगी 2000 रुपये डीडी; पढ़ें- पूरी जानकारी #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #BhuPgAdmission #VaranasiLatestNews #SubahSamachar