Hardoi: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, पीड़िता बोली- आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बनाए, रिपोर्ट दर्ज
हरदोई जिले में पाली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने बुआ के पुत्र पर ही शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती ने बुधवार को एएसपी पूर्वी से शिकायत की है। मामले में शहर पुलिस को जांच कर कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पाली थाना क्षेत्र रहने वाली युवती ने एएसपी को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में रहकर वह पढ़ाई कर रही है। बुआ के पुत्र से उसका संपर्क हुआ। उसने शादी का झांसा देकर तीन वर्ष तक शारीरिक शोषण किया। शारीरिक संबंध बनाए और इसके आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भी बना लिए। युवती ने बताया कि जब परिवार के लोगों ने शादी का दबाव बनाया तो, वह वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कराई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 22:50 IST
Hardoi: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, पीड़िता बोली- आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बनाए, रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Hardoi #Kanpur #HardoiNews #UpNews #PhysicalAbuseAndAssault #ThreeYears #PretextOfMarriege #SubahSamachar