Lucknow News: छात्रा से छेड़छाड़, फिजियोलॉजिस्ट निलंबित

लखनऊ। राज्य खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी संस्थान (एसआईएफपीटी) में एमएससी की छात्रा से फिजियोलॉजिस्ट मनोज कुमार प्रचेता के छेड़छाड़, असमय चैटिंग करने का मामला सामने आया है। जांच के बाद आरोपी को निलंबित कर दिया गया है। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग परिसर में ही एसआईएफपीटी चलता है। यहां एमएससी (खाद्य प्रौद्योगिकी) की पढ़ाई होती है। संस्थान बुंदेलखंड विवि से संबद्ध है। यहां की छात्रा ने फिजियोलॉजिस्ट कम बायोकेमिस्ट मनोज पर छेड़खानी और मोबाइल फोन पर असमय चैटिंग के आरोप लगाए थे। उद्यान विभाग की उप निदेशक गीता द्विवेदी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने जांच की। इसके बाद विभाग के अपर मुख्य सचिव बीएल मीना ने आरोपी को निलंबित कर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। रेशम विभाग के संयुक्त सचिव भूपेंद्र सिंह को जांच अधिकारी नामित किया गया है। अक्सर विवादों में रहा हैं संस्थान संस्थान में आए दिन विवाद होता रहा है। कभी छात्रवृत्ति को लेकर विवाद होता है तो कभी हाजिरी को लेकर। आरोप है कि यहां पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खानापूरी हो रही है। अव्यवस्था का आलम यह है कि कुछ छात्रों को बिना हाजिरी के ही पास कर दिया जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 06:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow News



Lucknow News: छात्रा से छेड़छाड़, फिजियोलॉजिस्ट निलंबित #LucknowNews #SubahSamachar