Ballia News: टायर फटने से पलटी सब्जियां लदी पिकअप
रामगढ़। एनएच-31 के हुकुमछपरा ढाले के पास शुक्रवार की सुबह भरौली स्थित मंडी पहाड़ गंगा से मटर और टमाटर लेकर छपरा जा रही पिकअप पिछला टायर फटने के कारण सड़क पर पलट गई। घायल चालक का निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहिबगंज थाना क्षेत्र के साहिबगंज निवासी सिंटू कुमार पुत्र शिव चंदन पासवान पिकअप लेकर भरौली मंडी से टमाटर और मटर लादकर बिहार के लिए जा रहा था। अभी वह हल्दी थाना क्षेत्र के हुकुम छपरा ढाले के करीब पहुंचा ही था कि पिकअप के पिछले चक्के का टायर फट गया। इससे असंतुलित होकर वाहन बीच सड़क पर ही पलट गया। लदा हजारों रुपये का सामान सड़क पर फैल गया। चालक सिंटू कुमार घायल का निजी चिकित्सक के यहां कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:51 IST
Ballia News: टायर फटने से पलटी सब्जियां लदी पिकअप #BalliaNews #SubahSamachar