PM In Africa LIVE: G20 सम्मेलन के बाद IBSA लीडर्स समिट, PM ने डिजिटल इनोवेशन एलायंस का प्रस्ताव रखा, UNSC पर..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधार पर जोर दिया। पीएम मोदी ने इस यात्रा के दौरान जी-20 समिट से इतर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला और दक्षिण अफ्रीकी समकक्ष रामफोसा से भी मुलाकात की। तीनों देशों के नेताओं के बीच अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उनके साथव्यापार, निवेश, खनन, महत्वपूर्ण खनिज, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) समेत कई क्षेत्रों में परस्पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीचकौशल विकास और खाद्य सुरक्षा पर भी बातचीत हुई। अफ्रीका में ब्राजील और अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात के संबंध में विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी। तस्वीरों के साथ साझा किए गए ब्यौरे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी ने आईबीएसए लीडर्स की बैठक में हिस्सा लेकर भारत की सोच को मुखरता से पूरी दुनिया के सामने रखा। MEA (@MEAIndia) posts: quot;IBSA: Connecting three continents, major democracies and major economies. PM @narendramodi participated in the IBSA Leaders meeting, chaired by President @LulaOficial of Brazil and hosted by President @CyrilRamaphosa of South Africa in Johannesburg. In… pic.twitter.com/ftLa3Pl5a1mdash; Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2025

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 16:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM In Africa LIVE: G20 सम्मेलन के बाद IBSA लीडर्स समिट, PM ने डिजिटल इनोवेशन एलायंस का प्रस्ताव रखा, UNSC पर.. #World #International #G20Summit2025 #NarendraModi #SouthAfrica #SubahSamachar