PM Modi in Uttarakhand Live: पीएम मोदी ने बैठक के बाद की बड़ी घोषणा, आपदा प्रभावितों और जवानों से भी मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद उच्चस्तरीय बैठक होगी, जिसमें आपदा से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा होगी। पीएम मोदी एक के बाद एक लगातारतीन बैठककरेंगे। शाम 5:45 बजे पहले वहबाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात स्टेट गेस्ट हाउस, देहरादून में मुलाकात करेंगे। इसके बादशाम 5:55 बजे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र टीम से : स्टेट गेस्ट हाउस देहरादून में मिलेंगे। आखिर मेंशाम 6:05 बजे देहरादून में समीक्षा बैठक करेंगे। केदारनाथ के बाद इस साल राज्य में सबसे अधिक आपदाएं आईं। इस कारण सरकारी संस्थानों की ही करीब 1900 करोड़ की संपत्तियां नष्ट हो गईं। बड़े पैमाने पर गांवों को नुकसान हुआ है। जनहानि के साथ पशुहानि भी हुई है।आपदाओं, बारिश के कारण कई क्षेत्रों में भू-धंसाव जारी है। इस नुकसान के मद्देनजर राज्य सरकार ने 5702 करोड़ रुपये की राहत राशि केंद्र से मांगी है, जिसके लिए केंद्रीय टीम भी निरीक्षण करके जा चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 14:28 IST
PM Modi in Uttarakhand Live: पीएम मोदी ने बैठक के बाद की बड़ी घोषणा, आपदा प्रभावितों और जवानों से भी मिले #CityStates #Dehradun #Rishikesh #Uttarakhand #PmModi #PmModiUttarakhandVisit #PmModiInUttarakhandToday #UttarakhandFlood #PmModiNews #PmModiLatestNews #SubahSamachar