Karnal News: पुलिस ने दो दिन में चार नशा तस्कर धरे

संवाद न्यूज एजेंसीकरनाल। नशा मुक्त अभियान के तहत जिला पुलिस ने दो दिन में चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी मोहित हांडा के अनुसार असंध की स्पेशल यूनिट ने 21 सितंबर को आरोपी गोंदर गांव निवासी गुरुचरण सिंह को डाचर रोड पर 6.024 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह मुरादाबाद के समीप से नशा लेकर आया था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया। आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है। वहीं 22 सितंबर को स्पेशल यूनिट असंध की टीम ने आरोपी शरीफगढ़ शाहाबाद निवासी हरपाल सिंह को राहड़ा रोड असंध से तीन किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि इस खेप को गांव मंडवाल जिला कैथल से लेकर आया था, जिस पर जांच के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।इससे अतिरिक्त 8 सितंबर को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशे की खेप के रुप में 10.570 किलोग्राम गांजा फुल पत्ती बरामद की गई थी, किंतु पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी तस्कर वहां से फरार हो गया था। जिसके बाद से पुलिस की टीमें निरंतर उसकी तलाश कर रही थी और 21 सितंबर को टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 07:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: पुलिस ने दो दिन में चार नशा तस्कर धरे #PoliceCaughtFourDrugSmugglersInTwoDays #SubahSamachar