Una News: पुलिस ने एक माह में 2697 किए चालान, वसूला साढ़े आठ लाख जुर्माना

संवाद न्यूज एजेंसी गगरेट(ऊना)। रोड सेफ्टी क्लब गगरेट की बैठक वीरवार को लोक निर्माण विभाग के गगरेट स्थित विश्राम गृह में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता क्लब के प्रधान विशाल पुरी ने की। जबकि पुलिस थाना गगरेट के प्रभारी सन्नी गुलेरिया ने विशेष रूप से शिरकत कर यातायात नियमों की अनुपालना के लिए क्लब का सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपट रही है और बीते माह गगरेट पुलिस ने 2600 से अधिक चालान कर आठ लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अनुपालना वाहन चालक महज चालान से बचने के लिए न करें। बल्कि अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन चालक यातायात नियमों की अनुपालना करना सुनिश्चित करें। देखने में आया है कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अवहेलना के कारण ही हो रही हैं। ओवर स्पीड, हेलमेट का प्रयोग न करना और नशा करके वाहन चलाने से अक्सर वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। पुलिस का यही प्रयास है कि लोग अपनी जान की कीमत समझें और यातायात नियमों की अनुपालना कर अपनी जिंदगी सुरक्षित करें। क्लब के सदस्य सचिव यातायात पुलिस प्रभारी घनश्याम ने बताया कि बीते माह यातायात पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 2697 चालान किए हैं। इसमें 1015 ई-चालान, आईटीएमएस के माध्यम से 1682 चालान, ओवर स्पीड के 641 चालान, हेलमेट का प्रयोग न करने पर 754 चालान, सीट बेल्ट का प्रयोग न करने पर 361 चालान, ड्रंक एंड ड्राइव के 7 चालान किए हैं। पुलिस ने इस दौरान आठ लाख 58 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना भी वसूल किया है। क्लब के वरिष्ठ सदस्य प्राणनाथ शर्मा ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और स्कूल व कालेजों में जाकर विद्यार्थियों को यातायात नियमों की अनुपालना न करने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 17:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: पुलिस ने एक माह में 2697 किए चालान, वसूला साढ़े आठ लाख जुर्माना #PoliceIssued2697ChallansInAMonth #CollectedFineOfEightAndAHalfLakhs #SubahSamachar