Ludhiana News: ट्रेन के आगे कूदने जा रही विवाहिता को पुलिस ने बचाया

लुधियाना। जगरांव पुल पर सोमवार को ट्रेन के आगे कूदने जा रही महिला को ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम ने बचा लिया। मुलाजिम परमजीत सिंह ने दूर से महिला को देखा और भागकर लोगों की मदद से उसे पीछे कर लिया। महिला की पहचान रेखा के रूप में हुई है। थाना डिवीजन-दो पुलिस ने महिला के परिजनों को बुलाया और समझाकर घर भेज दिया।पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी तीन साल पहले शादी हुई थी और डेढ़ साल का बच्चा भी है। वह 6 माह से पति से अलग रह रही है। पति का अन्य महिला से संबंध हैं। उसे पता लगा कि पति सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए हैं। वह हालचाल जानने गई तो उसके साथ बुरा व्यवहार किया गया। इसके कारण वह जान देने के लिए पुल पर पहुंची थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: ट्रेन के आगे कूदने जा रही विवाहिता को पुलिस ने बचाया #Police #Ludhiana #SaveLife #Suciede #MarriedWoman #SubahSamachar