Delhi: वीआईपी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की होगी मनोवैज्ञानिक जांच, दिल्ली पुलिस आयुक्त ने दिए आदेश
वीवीआईपी और वीआईपी की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस कर्मियों की मनोवैज्ञानिक जांच की जाएगी। दिल्ली पुलिस किसी वीआईपी के साथ किसी तरह की अनहोनी व कर्मियों की बढ़ रही खुदकुशी की घटनाओं को रोकने के लिए ये कदम उठा रही है। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की केंद्रीय गृहमंत्री के साथ अहम बैठक हुई, उसमें दिल्ली पुलिस की 10 प्रमुख प्राथमिकताएं तय की गई हैं। उनमें से सुरक्षा यूनिट के कर्मियों की मनोवैज्ञानिक जांच प्रमुख है। दिल्ली पुलिस आयुक्त ने 10 प्रमुख प्राथमिकताओं वाला पत्र एक बार फिर सभी जिला व यूनिटों को भेजा है। अमर उजाला के पास इस पत्र की एक प्रति मौजूद है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अक्तूबर, 2018 में गुरुग्राम में सेशन जज की पत्नी व बेटे पर उनके सुरक्षा गार्ड महिपाल ने गोलियां बरसा दी थीं। पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी। बेेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके अलावा सुरक्षा कर्मी आए दिन खुदकुशी जैसा कदम उठा रहे हैं। इस सब घटनाओं को देखते हुए गृहमंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा कर्मियों की मनोवैज्ञानिक प्रोफाइलिंग की जांच करने के आदेश दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2025, 06:50 IST
Delhi: वीआईपी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की होगी मनोवैज्ञानिक जांच, दिल्ली पुलिस आयुक्त ने दिए आदेश #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #DelhiHindiNews #DelhiNewsToday #SubahSamachar