चन्नी के बयान पर सियासत गरमाई: वड़िंग बोले- जात-पात से जो खेलेगा वो जल जाएगा, रवनीट बिट्टू ने दिया ऑफर
पंजाब के पूर्व सीएम व कांग्रेसी नेता चरणजीत सिंह चन्नी के अपर व लोअर कास्ट वाले बयान पर कांग्रेस पार्टी में सियासत पूरी तरह गरमाई हुई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह वड़िंग ने कहा कि पंजाब मे जात-पात से जो खेलेगा वह जल जाएगा क्योंकि पंजाब एक सेक्युलर सूबा है। यहां जातिवाद की बात करना मतलब सुसाइड करने जैसा है। वड़िंग ने कहा कि वे पूर्व सीएम चन्नी का वीडियो देखकर हैरान है, जिसमें वे पंजाब कांग्रेस की जिम्मेदार ओहदों पर अपर कास्ट नेताओं की तैनाती संबंधी बात कर रहे हैं। वे कैसे भूल गए कि वे भी लोअर कास्ट से हैं और पार्टी ने सबको दरकिनार कर उन्हें सूबा का मुख्यमंत्री बनाया था। वड़िंग ने कहा कि दलित हमारे सिर का ताज है और रहेंगे। चन्नी से यदि जाने-अनजाने में इस तरह की विवादित बात निकल गई है, तो उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए। पंजाब में बिना सीएम फेस के चुनाव लड़ने के सवाल पर वड़िंग ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ही हमारा चेहरा हैं, उन्हें के दम पर हम पंजाब में चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि पूर्व सीएम चन्नी के बयान से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा और न वर्करों व नेताओं में लोअर व अपर कास्ट के संदर्भ में कोई मसला है। सब एकजुट होकर कांग्रेस की जीत के लिए चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस छोड़ दो, मेहनत खराब हो जाएगी : बिट्टू चंडीगढ़। भाजपा नेता व केंद्रीय राज्य मंत्री ने रवनीत बिट्टू ने पंजाब के कांग्रेसी नेताओं ऑफर देते हुए कहा कि उन्हें तुरंत कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए, अन्यथा उनकी मेहनत खराब हो जाएगी। बिट्टू ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष यह मान चुके है कि पार्टी में वही होता है, जो उनके नेता राहुल गांधी कहते हैं और यह बात सही है। बिट्टू ने कहा कि पहले भी अधिकतर विधायक सुनील जाखड़ और सुखजिंद्र सिंह रंधावा के साथ थे और दोनों नेता पंजाब में सीएम के प्रबल के दावेदार थे मगर अचानक गांधी परिवार का आदेश आता है और चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बना दिया जाता है। इस तरह एक परिवार के एक हुक्म से सभी कांग्रेसी नेताओं और वर्करों की मेहनत खराब हो गई थी। इसलिए मेरा सभी कांग्रेसी लीडरों व कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि वे अपनी मेहनत खराब न करें और कांग्रेस छोड़कर अच्छी पार्टी में शामिल हो जाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 17:57 IST
चन्नी के बयान पर सियासत गरमाई: वड़िंग बोले- जात-पात से जो खेलेगा वो जल जाएगा, रवनीट बिट्टू ने दिया ऑफर #CityStates #Chandigarh-punjab #CharanjitSinghChanni #AmarinderSinghRajaWarring #RavneetBittu #SubahSamachar
