अलीगढ़ शहर में डराने लगा है प्रदूषण: दिवाली से पहले बिगड़ी हवा की सेहत...एक्यूआई पहुंचा लाल निशान पर

अपने अलीगढ़ शहर में प्रदूषण का स्तर दीपावली से पहले ही डराने लगा है। पिछले चार दिन से अचानक एक्यूआई स्तर बिगड़ी स्थितियों (लाल निशान) पर पहुंच गया है। 16 अक्तूबर को भी एक्यूआई 187 तक पहुंचा है। यही वजह है कि उड़ती धूल के चलते शहर के प्रमुख चौराहों से लेकर बाजारों वाले इलाकों तक में राह चलना मुश्किल हो रहा है। रात में होने वाली ठंडक और ओस के चलते सुबह व शाम के समय समस्या अधिक हो रही है। अगर हालात यही रहे तो दीपावली के बाद सर्दी बढऩे पर शहर की हवा और खतरनाक होगी। यह इशारा कर रही है एक्यूआई बताने वाली वेबसाइट। शहर में प्रदूषण के स्तर को मापने के लिए क्षेत्रीय प्रदूषण कार्यालय द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। शहर के दो स्थानों से सितंबर माह में लिए गए नमूनों की रिपोर्ट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मुख्यालय को भेजी गई है। उस रिपोर्ट के अनुसार सितंबर में भी आंकड़े अच्छे नहीं थे। एक्यूआई के पार्ट पीएम-10 के आंकड़े सितंबर में भी बिगड़ी स्थिति बयां कर रहे हैं। अब चूंकि रात में ओस गिरने लगी है। जिसके चलते प्रदूषण का स्तर पिछले चार दिन से गड़बड़ाने लगा है। शहर के चौराहों-बाजारों के हालात शहर में इन दिनों क्वार्सी, एटा चुंगी पर ओवरब्रिज निर्माण चल रहा है। जिसके चलते दिन भर धूल उड़ती रहती है। इसके अलावा केला नगर रोड, मेरिस रोड, रामघाट रोड, सारसौल पर भी धूल उड़ती रहती है। 16 अक्तूबर को जब इन इलाकों की स्थितियों को देखा गया तो उड़ती धूल के चलते दोपहिया वाहनों पर चलना या खुले में निकलना मुश्किल हो रहा था। शहर में ये स्थितियां आने वाले समय के लिए अच्छे संकेत नहीं दे रही हैं। शहर में उड़ती धूल पहले से परेशान करती रही है। अब हालात ज्यादा बिगड़ते दिख रहे हैं। इसमें सुधार की जरूरत है।-राजेश शर्मा, रेलवे रोड रामघाट रोड पर क्वार्सी से पहले या आगे निकलने पर अगर दोपहिया वाहन पर हैं तो बीमारी ग्रहण कर रहे हैं। हालात ये हैं।-प्रेमप्रताप सिंह, मान सरोवर शहर में गंदगी के चलते धूल तो उड़ती ही रहती है। अब स्थितियां अधिक बिगड़ रही हैं। मौसम में ठंडक होने और पारा गिरने पर इसमें सुधार जरूरी है।-गौरव गोदानी, रामघाट रोड शहर में प्रदूषण की स्थितियां अच्छी नहीं हैं। सुबह व शाम के समय प्रमुख इलाकों में निकलना मुश्किल होता है। इसमें सुधार की जरूरत है।-निखिल वार्ष्णेय , अचलताल हमारे स्तर से लगातार प्रदूषण स्तर की निगरानी की जा रही है। कई विभाग इसमें अलग अलग स्तर पर काम करते हैं। सितंबर माह की रिपोर्ट संतोषजनक थी। मगर अब अक्तूबर में ठंडक होने से प्रदूषण स्तर गड़बड़ाने के संकेत हैं। जिसे देखते हुए प्रदूषण करने वाली इकाइयों को नोटिस देना भी शुरू कर दिया है। बाकी अन्य विभागों से भी सुधार की दिशा में कार्यवाही कराई जाएगी।-डा.विश्वनाथ, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 16:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अलीगढ़ शहर में डराने लगा है प्रदूषण: दिवाली से पहले बिगड़ी हवा की सेहत...एक्यूआई पहुंचा लाल निशान पर #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #Pollution #AligarhNews #AligarhCity #PollutionInDiwali #AqiAligarh #SubahSamachar