Lucknow News: सुंदरकांड के पाठ से मिलती है सकारात्मक ऊर्जा
लखनऊ। हिंदू महिला सेवा समिति एवं वैश्य समाज सेवा उप्र. ने शनिवार शाम लाटूश रोड स्थित होटल में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता शिमला ने कहा कि एकता में सभी की भलाई है। हिंदू महिला सेवा समिति की वरिष्ठ महामंत्री निर्मला मिश्रा ने कहा कि सुंदरकांड का पाठ सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। हर किसी को इसका पाठ करना चाहिए। समाज सेवा में अग्रणी 21 महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसके बाद प्रसाद बांटा गया। वरिष्ठ व्यापारी नेता रमेश शुक्ला हिंदू महिला सेवा समिति की अध्यक्ष आयुषी गुप्ता, अनीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष पुष्पा गुप्ता, अनीता गुप्ता, रीता नाथ मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:13 IST
Lucknow News: सुंदरकांड के पाठ से मिलती है सकारात्मक ऊर्जा #LucknowNews #SubahSamachar