Haldwani: कमिश्नर साहब! इन सड़कों का हाल तो देखिए...हल्द्वानी के हर तरफ मोटर मार्गों पर पड़े गड्ढे; लोग परेशान
मानसूनी बारिश ने भ्रष्टाचार और अधिकारियों के कमीशन की पोल खोलकर रख दी है। चंद दिन पहले बनीं सड़कों पर गड्ढे के रूप में गहरे जख्म हो गए हैं। मुख्य सड़कों पर सफर खतरों से खाली नहीं है। पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी परेशान हैं। सब कुछ दिखाई देने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों को जरा भी फर्क नहीं पड़ता। अगर उन्हें आम जनता की समस्याओं से थोड़ा सा भी वास्ता होता तो शहर की सड़कों की इतनी दुर्दशा नहीं होती। अमर उजाला ने बृहस्पतिवार को शहर से चार मुख्य मार्गाें की पांच-पांच किलोमीटर तक पड़ताल की तो गड्ढे सड़कों का पीछा छोड़ते नहीं दिखे। लोगों ने कहा कि हल्द्वानी की सूरत भले ही बदल गई हो लेकिन सड़कों की हालत आज भी जस की तस है। हर समस्या का समाधान करने वाले कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत काे दफ्तर ने निकलकर इन सड़कों की हालत एक बार जरूर देखनी चाहिए। बरेली रोड तीनपानी के पास से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को आने वाली सड़क तक गहरे गड्ढे हैं। जिम्मेदारों ने अपनी नाकामी को छिपाने के लिए डामर के ऊपर सीमेंट के ब्लाॅक डाल दिए हैं। बावजूद इसके लोगों को राहत नहीं मिली है। इसी के बगल में फिर गड्ढे हो गए हैं। मंडी के मुख्य गेट के बाहर ब्लाॅक उखड़ गए हैं। मंडी बाईपास पर सड़क के दोनों छोर पर गड्ढे बने हैं। पास में दुकान चलाने वाले रोशन लाल कहते हैं कि जनता इन गड्ढों में गिरकर मर जाए लेकिन देखने और सुनने वाला कोई नहीं है। नैनीताल रोड काठगोदाम में रोडवेज बस स्टेशन के बाहर तक सड़क पर कई जगह गड्ढे हैं। यहीं से होकर बाहरी राज्यों के पर्यटक नैनीताल जाते हैं। पर्वतीय जिलों की ओर जाने वाले लोगों की आवाजाही का भी यही मुख्य मार्ग है। गड्ढों के पास पहुंचते ही वाहनों की रफ्तार थम रही है। पर्यटक सिस्टम को कोसते हुए निकल रहे थे। इस सड़क को दो महीने पहले तब बनाया गया था जब इसका चौड़ीकरण हुआ था। अब यह टूटी सड़क भ्रष्टाचार को उजागर कर रही है। कालाढूंगी रोड कालूसिद्ध चौक से सरपट दौड़ते वाहनों की स्पीड पर कुसुमखेड़ा पहुंचते ही ब्रेक लग रहे हैं। कारण कुछ और नहीं बल्कि सड़कों पर बने गड्ढे हैं। इनसे आम जनता ही नहीं, अस्पताल आने वाले मरीज और तीमारदार भी परेशान है। बुधवार को रामनगर के मरीज को लेकर आ रही एंबुलेंस गड्ढों में हिचकोले खाते हुए निकली। यह मार्ग रामनगर-कालाढूंगी-हल्द्वानी को सीधे जोड़ता है। सड़कों पर बने गड्ढों की तरफ किसी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है। हादसा होगा तो ये ही अधिकारी हमदर्द बनकर पहुंचेंगे और आश्वासन देकर लौट आएंगे। रामपुर रोड देवलचौड़ पुलिस चौकी के ठीक सामने सड़क पर बना गड्ढा लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है। यह एकमात्र गड्ढा ही हादसे के लिए काफी है। चौराहे पर कट होने से लोगों को जल्दी रहती है। ऐसे में गड्ढा कभी भी हादसे की वजह बन सकता है। देखना होगा कि इस गड्ढे की तरफ अधिकारियों की नजर कब पड़ती है। देवलचौड़ चौराहे पर बीच सड़क पर काफी बड़ा गड्ढा बना हुआ है लेकिन किसी अधिकारी व एनएच विभाग की उस पर नजर नहीं पड़ रही है। ऐसा लग रहा है जैसे अधिकारी हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं। -प्रदीप नेगी, देवलचौड़
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 10:54 IST
Haldwani: कमिश्नर साहब! इन सड़कों का हाल तो देखिए...हल्द्वानी के हर तरफ मोटर मार्गों पर पड़े गड्ढे; लोग परेशान #CityStates #Nainital #HaldwaniNews #UttarakhandNews #HaldwaniRoadConditions #SubahSamachar