Moradabad News: लाइनपार में छह घंटे बिजली गुल, पानी को तरस गए लोग

मुरादाबाद। लाइनपार के मंडी समिति बिजलीघर से जुड़े इलाकों में शुक्रवार को छह घंटे बिजली गुल रही। मंडी समिति, एकता कॉलोनी, रामेश्वर कॉलोनी, प्रकाश नगर समेत 20 से ज्यादा क्षेत्रों में एक लाख की आबादी प्रभावित रही। सुबह सात बजे लाइट गई और दोपहर 12 बजे तक लोग गर्मी से जूझते रहे। सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क निर्माण में बाधा बन रहे बिजली के तारों की शिफ्टिंग के लिए यह शटडाउन लिया गया था। विद्युत निगम का दावा था कि सुबह सात से 11 बजे तक बिजली नहीं आएगी जबकि सप्लाई सुचारू होने में दोपहर के 12:30 बज गए। बिजली न होने के कारण लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल पाया। जल निगम की ओर से होने वाली सप्लाई भी कई मोहल्लों में प्रभावित रही। लोगों ने जल निगम के जेई को फोन किया तो बिजली सप्लाई शुरू होने के बाद ही पानी की आपूर्ति होने की जानकारी मिली। लोगों ने बाजार से बोतलें खरीदकर रोजमर्रा के काम निपटाए। छह घंटे तक बिजली न होने से लोगों के घरों के इन्वर्टर ठप हो गए। प्रेम नगर, कुंज विहार कॉलोनी, शिवाजी नगर, गायत्री नगर, लक्ष्मणपुरी, चिड़ियाटोला, कृष्णपुरी, रामलीला मैदान, श्रीराम नगर कॉलोनी, माता मंदिर, लक्ष्मी नगर, शंकर नगर क्षेत्र में लोग परेशान रहे। शाम छह बजे जल निगम की ओर से पानी की सप्लाई मिली तो लोगों ने राहत की सांस ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 03:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: लाइनपार में छह घंटे बिजली गुल, पानी को तरस गए लोग #PowerCutForSixHoursInLinepar #PeopleYearnedForWater #SubahSamachar