Aligarh News: बारिश में शहर से गांव तक विद्युत आपूर्ति चरमराई, कई इलाकों में 18 घंटे बिजली गुल
बारिश के कारण अलीगढ़ शहर से लेकर ग्रामीण इलाके की आपूर्ति चरमरा गई। गूलर रोड, शांतिनिकेतन, मेडिकल रोड, विक्रम कालोनी और मेहरावल बिजली घर की मशीनों में पानी भर गया। जिसके कारण लगभग 15 से 18 घंटे बिजली गुल रही। ग्रामीण इलाकों में तो सोमवार रात आठ बजे तक बिजली नहीं आई। जिसके कारण लोगों को बिजली के साथ पानी के लिए परेशान होना पड़ा। 31 अगस्त रात दो बजे से हो रही झमाझम बारिश से सभी बिजली घर ब्रेक डाउन में चले गए। इसके बाद से एक-एक कर बिजली घरों की आपूर्ति को बहाल किया गया। मगर गूलर रोड, विक्रम कालोनी, मेडिकल रोड और शांति निकेतन बिजली घर में ज्यादा जल भराव होने से वीसीबी में पानी घुस गया। जिसके कारण इन बिजली घरों की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। सुबह में करीब 11 बजे नगर निगम की टीम ने इन सभी बिजली घरों से पानी को बाहर किया। उसके बाद बिजली निगम के कर्मचारियों ने मशीन साफ कर हीट किया। तब जाकर शाम को पांच बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। इसके अलावा 50 ट्रांसफार्मर पानी में डूबने के कारण सैकड़ों घरों में आपूर्ति देर शाम तक बाधित रही। जिसे धीरे-धीरे कर्मचारी सुचारू करने में जुटे रहे। मेहरावल बिजली घर के इलियासपुर में 200 घरों की बिजली 18 घंटे गुल रही। गांव के अजय स्पेंसर ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे गुल हुई बिजली आठ बजे तक नहीं आई। इस बारे में अधिकारियों से शिकायत भी की गई। मगर समस्या का समाधान नहीं हो सका। मुख्य अभियंता पंकज अग्रवाल ने बताया कि बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति में समस्या आई। कई बिजली घरों में पानी भर गया तो कई मशीनें डूब गईं। जिसे सुचारू कर आपूर्ति धीरे-धीरे बहाल की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 11:42 IST
Aligarh News: बारिश में शहर से गांव तक विद्युत आपूर्ति चरमराई, कई इलाकों में 18 घंटे बिजली गुल #CityStates #Aligarh #PowerSupply #RainInAligarhNews #AligarhWeather #AligarhNews #AligarhCity #SubahSamachar